(d) मानव रक्त प्लाज्मा में पाए जाने वाले ग्लोबुलिन्स प्राथमिक तौर पर शरीर की सुरक्षा क्रियाविधियों में शामिल होते हैं। ग्लाबुलीन दो प्रकार के सेरम प्रोटीनों में से एक है, एल्ब्यूमीन दूसरा है। वैद्युतीय गति के अनुसार ग्लोबुलिन्स तीन तरह के होते हैं। अल्फा तथा बीटा ग्लोबुलिन्स का संश्लेषण यकृत द्वारा होता है तथा गामा ग्लोबुलिन्स लिम्फॉयड ऊतक में लिम्फोसाइट्स तथा प्लाज्मा कोशिकाओं द्वारा बनते हैं।