(d) वान फ्रिश्च ने कई प्रयोग किये तथा यह निर्धारित किया कि जब घुमन्तू मधुमक्खी छत्ते पर वापस आती है तो यह बेगल नृत्य (उचकते हुए नृत्य) करती है। (b) गलत है क्योंकि शहद मूलरूप से (b) ग्लूकोज, फ्रक्टोज होता है डारसेटा, एपिस इन्डिका (एक मध्यम आकार की मधुमक्खी) की अपेक्षा बड़ी होती है। मोम का स्रावण विशेष मोम ग्रन्थियों द्वारा किया जाता है जो छत्ता बनाने के काम आता है।