(a) फाइलम कार्डेटा के सदस्यों में एक विशेष लक्षण पाया जाता है वह है नॉटोकॉर्ड की उपस्थिति, एक dorseal खोखली तंत्रिका कॉर्ड, तथा फैरिन्जियल गिल स्लिट के जोड़े। मगरमच्छ, पेंगुइन, ह्वेल तथा डॉंगफिश सभी में गिल स्लिट जीवन के समान अवस्था में अर्थात भ्रूणीय विकास के दौरान पाई जाती है।