(b) विट्टेकर (1969) ने जीवों को 'पाँच जगतों में विभाजित किया है- मोनेरा, प्रोटिस्टा, कवक, प्लान्टी और एनिमेलिया। जगत मोनेरा में सूक्ष्मदर्शी, एककोशिकीय प्रोकैरियोट जीव आते हैं जैसेजीवाणु, माइकोप्लाज्मा, आर्कीबैक्टीरिया 'नील-हरित शैवाल।' इर्शरिशिया एक जीवाणु है।