उत्तर-चार अनुकूलन निम्न हैं-
(i) पर्ण तथा स्तम्भ की अधिचर्म मोटी क्यूटिकल युक्त होती है।
(ii) रन्ध्र (Stomata) गहरे गर्त में अर्थात् गर्ती रन्ध्र होते हैं, जैसे-कनेर।
(iii) पत्तियाँ कांटों में रूपान्तरित हो जाती हैं।
(iv) तने व पत्तियों में मोम के समान आवरण पाया जाता है जो वाष्पोत्सर्जन की दर को कम करता है।