(d) परमाणु का आकार जितना छोटा होगा, उसके आयनन विभव का मान उतना ही अधिक होगा। पुनः अर्द्ध या पूर्णतः भरे हुए कक्ष वाले परमाणु तुलनात्मक रूप से अधिक स्थिर होते हैं। अतः, इस प्रकार के परमाणुओं से इलेक्ट्रॉन को निकालने के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होगी।