(b) डायफ्राम की उपस्थिति, जो वक्षीय गुहा को उदरीय गुहा से पृथक करती है, सभी स्तनधारियों का अभिलाक्षणिक गुण होता है। समतापता गर्म रक्त वाले जन्तुओं में देखी जाती है। समतापता वह घटना है जिसमें गर्म रक्त वाले जन्तु, पक्षी व स्तनी, शरीर का एक नियत ताप रख सकते हैं। चार कोष्ठीय हृदय पक्षी व स्तनियों में देखा जाता है। पसली कोटर सभी कशेरुकियों में पायी जाती है।