(c) विद्युत ऋ्रणात्मकता का अंतर बढ़ने पर \% आयनिक प्रवृत्ति बढ़ती है और सह-संयोजक प्रवृत्ति घटती है अथात विद्युत ऋउात्मकता अंतर घटने पर सह-संयोजक प्रवृत्ति बढ़ती है। पुन: धनायन पर जितना अधिक आवेश होगा, उसमें सहसंयोजी प्रवृति उतनी ही अधिक होगी। Be पर सर्वाधिक +2 आवेश है।