निकोशियाना सिल्वेस्ट्रिस लम्बे प्रकाश दिनों में पुष्पित होता है जबकि एन.टेबेकम लघु प्रकाश दिनों में पुष्पित होता है। यदि इन्हें प्रयोगशाला में भिन्न प्रकाश कालों में उगाया जाए, तो उन्हें एक ही समय पर पुष्पित होने के लिए प्रेरित किया जा सकता है तथा संकर निषेचन द्वारा स्वपुसंक सन्ततियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। एन.सिल्वेस्ट्रिस व एन टेबेकम को अलग जाति का बताने का सबसे अच्छा कारण है-