(A) इक्वीसीटम में, मादा युग्मकोद्भिद जनक बीजाणु उद्भिद् पर बना रहता है।
(B) गिन्गों में नर युग्मकोद्भिद स्वतंत्र नहीं होता।
(C) रिक्सिया का बीजाणु उद्भिद पोलीट्राइकम के बीजाणु उद्भिद की तुलना मे अधिक विकसित होता है।
(D) वॉल्वॉक्स में लैंगिक प्रजनन समयुग्मकी होता है।
(E) स्लाइम मोल्ड्स के बीजाणुओं में कोशिका भित्ति नहीं होती।
उपरोक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(A) लिवरवर्ट (यकृत काय) मॉस और फर्न में युग्मकोदृभिद् स्वतंत्र जीवी होता है।
(B) अनावृतबीजी और कुछ फर्न विषमबीजाणुक होते हैं
(C) फ्यूकस, वाल्वॉक्स और एल्बूगो में लिंगी प्रजनन अण्डयुग्मनक होता है
(D) लिवरवर्ट (यकृत काय) का बिजाणुउद्भिद् मॉस के बीजाणुउद्भिद् से अधिक विस्तृत होता है
(E) पाइनस और मार्केशिया दोनों एकलिंगाश्रयी होते हैं
उपरोक्त में से कितने कथन सही हैं?