(b) बाह्य स्थाने (Ex-situ) परिरक्षण एक ऐसी परिरक्षण विधि है जिसमें किसी चयनित जीव का परिरक्षण उसके प्राकृतिक आवासों के बाहर किया जाता है। इसमें offset collection तथा जीन बैंक शामिल हैं। दूसरी ओर, अंतः स्थाने (In situ) परिरक्षण में किसी संकटापन्न स्पेशीज का परिरक्षण उसके प्राकृतिक आवास स्थल पर ही किया जाता है। वन्यजीव अभ्यारण्य, राष्ट्रीय उपवन, बायोस्फेयर रिजर्व, तथा पवित्र वन अंतः स्थाने परिरक्षण के उदाहरण हैं।