(b) रोडोंस्पाइरिलम एक स्वच्छंदजीवी अवायवीय नाइट्रोजन स्थिरक बैक्टीरिया है। यह अपना भोजन अवायवीय अवस्था में सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में बना सकता है। बाइजंरनिकिया तथा ऐजोंटोबैक्टर स्वच्छंदजीवी वायवीय नाइट्रोजन स्थिरक बैक्टीरिया है जबकि राइजोबियम एक सह-संबंध (सिंबायोटिक) नाइट्रोजन स्थिरक बैक्टीरिया है।