(b) लैम्प्रे तथा हेगफिश वर्ग साइक्लोस्टोमाटा की असाधारण जबड़ा-विहीन मछलियां हैं, जिनका नाम मुंह के वर्तुल आकार के कारण पड़ा है। लैम््रे तथा हेगफिश के मस्तिष्क में कई भिन्नताएं हैं लेकिन ये सभी क्रेनिएटों के मस्तिष्क की तरह बहुत-सी समानताएं भी प्रदर्शित करती हैं।