(b) बाघ गिर राष्ट्रीय उद्यान का निवासी नहीं है। गिर विहार में दलदल में रहने वाले मगरमच्छों की बहुतायत है जो कि सरीसृप और उभयचरों की लगभग 40 जातियों में शामिल हैं जो वहां पायी जाती हैं। सरकारी आंकड़े के मुताबिक गिर में लगभग 300 शेर तथा 300 तेंदुए हैं जो इसे भारत का एक बड़ा बाघों के घनत्व वाला क्षेत्र बनाता है। सांबर, चीतल, नीलगाय, चौसिंग ( विश्व का एकमात्र चार सिंगों वाला हिरण), चिंकारा तथा जंगली सूअर गिर में पाए जाते हैं। सियार, धारीदार लकड़बग्घा, जंगली बिल्ली, चितकबरी बिल्ली, लंगूर, सेवली, भारतीय खरगोश गिर में पाए जाने वाले अन्य स्तनधारी हैं।