(a) इसे आस्ट्रेलियाई चीड़ भी कहते हैं जो कि एक कोमल, चीड़ के जैसा दिखने वाला पर्णपाती वृक्ष है जो कि 100 फुट या इससे भी अधिक ऊँचाई तक बढ सकता है। इसे आइरनवुड, बीफवुड, होर्सटेल वृक्ष आदि के नाम से भी जानते हैं। यह अपने शंकु जैसे फल, शल्क जैसी पत्तियों वाली प्रशाखाओं के कारण शंकुधारी वंश पाइनस की आकृति का आभास देता है।