(a) प्लाजमोडैस्मैटा एक संरचना है जो दो संलग्न कोशिकाओं के मध्य पाई जाती है जो इन कोशिकाओं के मध्य किसी वस्तु के परागमण और संचार को अनुमति देता है। ये सूक्ष्म (fine) साइटोप्लाजमिक स्ट्रैंडस है, जो दो संलग्न कोशिकाओं के प्रोटोप्लाज्म को जोड़ने का काम करता है। यह कोशिका भित्ती से होकर गुजरता है।