(d) कील (Keel) नामक संरचना पैपिलियोनेसी कुल के फूलों की विशिष्टता है। उदाहरणस्वरूप, सेम, चना, मटर, आदि। इस कुल के फूलों के कोरोला तितलीनुमा होता है। इन फूलों के सबसे बाह्य पंखुड़ी सबसे बड़ा होता है जिसे वैक्सिलम (vexillum), दो पंखुड़ी एक जैसा होता है जिसे पंख (wings) तथा दो सबसे छोटे अग्र दलों (कूटक) को अतिव्यापित करते हैं। दो पार्श्व पुखंड़ियां जिसे की (Keel) कहते हैं पुमंग तथा जयांग के साथ संयुक्त होते हैं।