(a) भूरण का लारवा व प्यूपा अवस्थाओं से होते हुए वयस्क में परिवर्तित होना कायान्तरण कहलाता है। पीढ़ियों का एकान्तरण पादपों में पाया जाता है जहां अगुणित युग्मनोद्भिद पीढ़ी, द्विगुणित बीजाणोद्भिद पीढ़ी से एकान्तरित होती है। लारवा द्वारा लैंगिक प्रजनन की क्षमता चिरभ्रूणता कहलाती है, उदाहरण-एक्सोलोटल लारवा