(c) ब्रायोफाइटा ऐसे पौधे हैं जो बीजाणु तथा भ्रूण उत्पन्न करते हैं। इसमें संवहन ऊतक नहीं होता है। यद्यपि इसमें अद्य प्रकार के संवहन ऊतक हेड्रोम तथा लेप्टोम के रूप में पाये जाते हैं। रोडोफाइट्स तथा फियोफाइट्स ऐसे शैवाल हैं जो केवल बीजाणु बनाते हैं। ये भूण नहीं बनाते हैं। इसमें संवहन ऊतक नहीं होता है। टेरिडोफाइटा में बीजाणु तथा भ्रूण बनते हैं और इसमें वास्तविक संवहन होता है।