(c) पार्किन्सन बीमारी (पेरालाइसिस एजीटेन्स)
(i) यह तंत्रिका संवाहक, डोपामाइन की कमी से होता है। सबस्टेनशिया निगरा में तंत्रिकाओं के निरंतर विनष्टीकरण के कारण डपोमाइन नहीं उत्पन्न होता। (ii) यह पेशीय ट्रेमर्स उत्पन्न करता है जिन्हे शेकिंग पेलसी कहते हैं
(iii) गतियों में नियंत्रण व समन्वय का अभाव होता है जिसके कारण चेहरा अभिव्यक्ति रहित, शरीर आगे की ओर झुका होता है धीरे-धीरे शारीरिक अपंगता आ जाती है