(c) बाजार में उपलब्ध पराग टिकिया (टिक्की) में खनिज तत्व की प्रचुर मात्रा होती है। फलस्वरूप इन्हें खाद्य सम्पूरण के लिए उपयोग करने का चलन बढ़ गया है। इसका उपयोग वजन कम करने, रक्तस्राव समस्याएं, खांसी, वमन खूनी दस्त एवं मस्तिष्क रक्तस्राव इत्याद् में किया जाता है। विभिन्न खेलों तथा घुड़सवारी स्पर्धाओं में उच्च प्रदर्शन के लिए भी इनका प्रयोग किया जाता है।