(b) मॉरफोलेक्सिस पुनरुद्भवन की प्रक्रिया है जिसमें देह कोशिकाएं पुनर्गठित होती हैं। एपिमारफोसिस में, घाव से नष्ट हुई संरचना को बनाने के लिए नयी कोशिकाएं घाव की सतह पर फैलती चली जाती हैं। अभिवृद्धि वृद्धि में कुछ विशिष्ट कोशिकाओं में यह क्षमता होती है कि विभाजन द्वारा नयी कोशिकाएं उत्पन्न कर क्षय हो चुकी कोशिकाओं को विस्थापित कर देती हैं।