(d) एपोमिक्सिस (अलैंगिक बीज निर्माण) पादप की वड क्षमता टै जिसमें लैंगिक प्रजनन- अर्द्धसूत्री विभाजन तथा निपेचन की मौलिक अवस्था प्राप्त टोती टै। नर निपेचन की आवश्यकता के बिना ही निर्मित बीज अंकुरित होकर एक पादप के रूप में विकसित होता है जो मातृ क्लोन में वृद्धि करता है।