राजस्थान जन आधार योजना, 2019-राज्य की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को सरलता, सुगमता एवं पारदर्शी रूप से पहुँचाने के लिए राजस्थान जन आधार योजना, 2019' प्रारंभ की गई है। इसके अन्तर्गत प्रदेश के निवासी परिवारों को जन-आधार कार्ड प्राप्त होगा। इस कार्ड को सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के लाभ लेने तथा पहचान एवं पते के प्रमाण के लिए भी काम में लिया जा सकेगा।