राजस्थान में वायु परिवहन-लागत अधिक होने के कारण राजस्थान में वायु परिवहन का विकास अपेक्षाकृत कम ही हुआ है। वर्तमान में औद्योगीकरण एवं विकास के लिए यहाँ इसकी सुविधाओं को विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सांगानेर में स्थित है जो राज्य का सबसे व्यस्ततम व पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। इसके अतिरिक्त राज्य में उदयपुर के डबोक में महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, जोधपुर के रातानाड़ा में सैनिक व नागरिक महत्त्व का एक हवाई अड्डा तथा अजमेर के किशनगढ़, जैसलमेर एवं कोटा में भी हवाई अड्डे हैं।