राजस्थान के राजसमन्द जिले की भीम तहसील के देव डूंगरी गाँव में मजदूरों एवं किसानों ने अपनी मजदूरी से संबंधित सरकारी रिकार्ड, जैसे-हाजरी और भुगतान रजिस्टर की प्रतियाँ मांगने के लिए संघर्ष किया। इसी माँग के आधार पर सन् 2000 में राजस्थान सूचना का अधिकार कानून बनाने वाला पहला राज्य बना।।