(a) मौसमी पृथकीकरण में दो वेराइटी को विभिन्न मौसम में होने वाले जनन काल के आधार पर पृथक किया जा सकता है। व्यवहारिक पृथकीकरण में जन्तु के प्रजनन व्यवहार अर्थात मैथुन के समय के व्यवहार में अन्तर होने से मैथुन नहीं हो पाता है। यांत्रिक पृथकीकरण में जन्तु के प्रजनन अंग की स्थिति आकार, तथा संरचना में परिवर्तन होने से प्रजनन नहीं हो पाता है।