(d) शाकनाशी-प्रतिरोधी आनुर्वंशिकतः रूपांतरिक( GM) फसलों के उत्पादन/उपयोग का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य-सुरक्षा हेतु आहार में शाकानाशियों के संग्रहण को रोकना है। यह पौधे कई कारणों से उपयोगी है। आनुवंशिक परिवर्तन के कारण इन फसलों में रासायनिक उर्वरकों पर कम निभर्रता, संवर्धित पोषक मूल्य आदि लक्षणों का विकास हुआ है।