(b) बाह्य पात्रे निषेचन के अन्तर्गत, विषेचन माँ के गर्भाशय से बाहर परखनली में होता है। सहायक जनन प्रौद्यौगिकी यह तकनीक निसंतान दंपत्तियों के लिए वरदान है। इस तकनीक में युग्मनज (फैलोपियन ट्यूब) या 8 कोशा युक्त भ्रूण का डिम्बवाहिनी (फैलोपियन ट्यूब) में प्रत्यारोपण/स्थानान्तरण कराया जाता है। यह संक्षिप्त रूप से जिफ्ट (ZIFT) कहलाती है।