सहज प्रतिरक्षा (Innate Immunity) - सहज प्रतिरक्षा एक प्रकार की अवशिष्ट रक्षा है जो जन्म के समय मौजूद होती है। यह प्रतिरक्षा हमारे शरीर में बाह्य कारकों के प्रवेश के सामने विभिन्न प्रकार के रोध खड़ा करने से हासिल होती है। यह जीवों की सुरक्षा हेतु प्रथम रक्षा पंक्ति (First line of defence) बनाती है।