अचल शुक्राणु पूर्वी या शुक्राणु प्रसू (Spermatid) से सचल शुक्राणु के निर्माण की क्रिया को शुक्र कायान्तरण या शुक्राणुजनन कहते हैं।
शुक्रजनक नलिकाओं (Seminiferous tubules) से शुक्राणुओं के मोचिस (Release) होने की प्रक्रिया को वीर्यसेचन (Spermiation) कहते हैं।