यदि पौधे की आनुवंशिक संरचना में किसी युग्म के दोनों विकल्प (Alleles) गुण एकसमान हों जैसे (RR), तो पौधों को समयुग्मजी (Homozygous) पादप कहते हैं। जब युग्म (Gene pair) के दोनों विकल्प भिन्न हों, जैसे- Rr, तो पादप को विषमयुग्मजी (Heterozygous) कहते हैं।