(a) स्पाइरोगायरा में, लैंगिक प्रजनन संयुग्मन के द्वारा होता है। युग्मकों में कर्शभिका का अभाव होता है तथा वाह्य रचना के आधार पर समान होते हैं परंतु आंतरिक रचना के आधार पर भिन्न होते हैं। वॉलवॉक्स तथा फ्यूकससमयुग्मकी के उदाहरण हैं तथा क्लेमाइडोमोनास में समयुग्मकी कशाभिका युक्त युग्मक होते हैं।