संक्षारण:- जब कोई धातु अपने आस-पास अम्ल, नमी आदि के संपर्क में आकर अपनी गुणवत्ता खो देती है तो यह संक्षारित कहलाती है, और इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं।
जैसे:- लोहा नम हवा के संपर्क में आकर अपनी सतह पर एक भूरे रंग की परत ग्रहण कर लेता है। इसे लोहे में जंग लगना (संक्षारण) कहते हैं।