संतुलित समीकरण-यदि रासायनिक अभिक्रिया के पहले और पश्चात प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान रहती है तो उसे संतुलित रासायनिक समीकरण कहते हैं।
कंकाली रासायनिक समीकरण-यदि अभिक्रिया में पहले और पश्चात प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान न हो तो वह कंकाली समीकरण कहलाता है।