(c) हार्डी- वेनबर्ग का नियम, अनुवांशिक साम्यावस्था का सिद्धान्त है जिसके अनुसार बाह्य वातावरणीय बाधाओं की अनुपस्थिति में अनियमित मिलन (समायम) करने वाली जनसंख्या अनुवांशिक साम्यावस्था में रहती है। लेमार्क ने उपार्जित लक्षणों की वशांगति के मत को प्रतिपादित किया। मेंडिलियन सिद्धान्त ने एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में अनुवांशिक गुणों की वशांगति को व्याख्यातित किया।