(b) पुष्पीय पौधों में अण्डाशय के अन्दर जहां बीजाण्ड जुड़े रहते हैं वहां बीजाण्डन्यास होता है। स्तंभीय बीजाण्डन्यास का उदाहरण नींबू है। इस प्रकार के बीजाण्डन्यास में अण्डाशय त्रिज्यात्मक तीलियों से बंटी रहती है तथा बीजाण्डासन अलग-अलग कोष्ठकों में होते हैं।