(b) जायगोटिन, अर्द्धसूत्री विभाजन के द्वितीय अवस्था के दौरान होमोलागस क्रोमोसोम्स युग्मित होकर एक जटिल संरचना का निर्माण करते हैं जिसे सिनेप्टोनिमल कम्पलेक्स कहा जाता है। सिनैप्स्ड होमोलागस क्रोमोसोम्स के युग्म द्वारा निर्मित कम्पलेक्स को द्विसंयोजक या चतुर्थ संयोजक कहा जाता है। आगामी अवस्था में गैरसंतति क्रोमैटिड्स के बीच क्रासिंग ओवर होता है।