(a) आवृतबीजी पादपों में खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण फ्लोएम के द्वारा होता है। फ्लोएम में चालनी नलिकाएं, सहचर कोशिकाएं, फ्लोएम पैरेंकाइमा तथा फ्लोएम तंतु होते हैं। चालनी नलिकाएं कार्बनिक खाद्य पदार्थ का वाहन करती है जबकि सहचर कोशिकाएं चालनी नलिकाओं में उपयुक्त दाब-प्रवणता को बनाये रखने में सहायता करती है।