(a) वेक्सीन किसी रोग कारक मृत, क्षीण, प्रतिजन अवस्था होती है जिसको शरीर में प्रवेश कराकर उस रोग कारक के प्रति प्रतिरक्षा विकसित की जा सकती है। मोनोक्लोनल एन्टीबॉडीज निश्चित विशिष्टता वाले समान प्रतिरक्षी कारक होते हैं। इनका प्रयोग निश्चिंतता पूर्वक रोग पहचान के लिए किया जा सकता है।