वन और जीवों की बीच गहरा संबंध होता है। यहाँ कई जीव-जंतु अपना जीवन व्यतीत करते हैं । जिनमें मांसाहारी जीव जैसे-शेर, बाघ आदि. शाकाहारी जीव जैसे-हिरण. हाथी आदि, उभयचर जीव जैसे-मेढ़क, कछुआ आदि, सरीसृप जीव जैसे-सांप, छिपकली, जोंक, केंचुआ आदि पाए जाते हैं । इन जीवों के अलावा कई प्रकार के पक्षी भी यहाँ मिलते हैं।