(b) काल्चीसिन कोशिका प्लेट निर्माण को रोकता है तथा स्पिन्डिल के संगठन को प्रभावित करता है। 4 जिसके परिणाम स्वरूप, एनाफेज में क्रोमेटिडस एक दूसरे से अलग होने में असमर्थ होते हैं। यह मेटाफेज में तर्कु तंतु निर्माण को रोककर, गुणसूत्र की संख्या द्विगुणन करने का कारण होते हैं।