(a) अधिक मात्रा में मल-जल बहाने से ऑक्सीजन के स्तर में कमी आ जाता है जो जल की 'जैविक ऑक्सीजन मांग' के रूप में परिलक्षित होती है। मल-जल के कारण सूक्ष्मजीवों की संख्या भी बहुत अधिक बढ़ जाती है, जो अधिकतम ऑक्सीजन का उपयोग कर लेते हैं। इस प्रकार नदी-जल की 'जैविक ऑक्सीजन (मांग' बढ़ जायेगी।