यंग द्विस्लिट प्रयोग में दो स्लिटों के मध्य की दूरी 0.03 मिमी. है। व्यतिकरण प्रतिरूप स्लिटों से 1.5 मीटर दूरी पर स्थित पर्दे पर उत्पन्न होता है। चौथी चमकीली फ्रिन्ज केन्द्रीय उचिष्ठ से 1.0 सेमी.दूरी पर स्थित है। प्रयुक्त प्रकाश की तरंगदैर्ध्य ज्ञात कीजिए ?