(b) यूरिक अम्ल कॉकरोच के उत्सर्जी उत्पाद का मुख्य नाइट्रजनी अवयव है। सूखी परिस्थितियों में रहने वाले जानवरों को अपने शरीर में पानी संचित करना पड़ता है। इसलिए ये अमोनिया से यूरिक अम्ल के क्रिस्टल का संश्लेषण करते हैं। यूरिक अम्ल के क्रिस्टल हानिकारक नहीं होते तथा इन्हें शरीर में ज्यादा समय तक रखा जा सकता है। यूरिकोटेलिक जानवरों में ज्यादातर कीट जैसेकॉकरोच, सरीसृप तथा पक्षी आते हैं।