(d) प्लाज्मोडिया का संक्रमण मादा एनोफिलीज मच्छर द्वारा होता है। मच्छर गंदे नाले, नालियो, तालाबों में अंडे देती है जहाँ अंडे से लाखों, प्यूपा बनाता है, प्यूपा के कायान्तरण से मच्छर बनता है। अतः तालाब तथा गंदे नालों या नालियों को नष्ट करने से प्लाज्मोडियम का विनाश हो जाता है।