अमरीका में नागरिक अधिकार आंदोलन-अमरीका में नागरिक अधिकार आन्दोलन 1954 में 1968 तक चला। यह घटनाओं और सुधार आंदोलनों का एक सिलसिला था जिसका उद्देश्य एफ्रो-अमरीकी लोगों के विरुद्ध होने वाले नस्ल आधारित भेदभाव को मिटाना था। मार्टिन लूथर किंग जूनियर की अगुवाई में लड़े गए इस आंदोलन का स्वरूप पूरी तरह अहिंसक था। इसने नस्ल के आधार पर भेदभाव करने वाले कानूनों और व्यवहार को समाप्त करने की मांग उठाई जो अंततः सफल हुई।