अधिकतर सामाजिक अन्तर जन्म पर आधारित होते हैं, जैसे-लम्बा-छोटा, काला-गोरा, स्त्री-पुरुष आदि सामाजिक अन्तरों का आधार जन्म है। कुछ सामाजिक अन्तर हमारे चुनाव या पसंद के आधार पर भी तय होते हैं। जैसे-धर्म, शिक्षा, व्यवसाय के चुनाव के आधार पर होने वाले अन्तर।