(c) समजात गुणसस्रों के बीच मिलन स्थल जो डिप्लोटीन में पृथक होने पर बनते हैं, क्याजमेटा कहलाते हैं। समजात गुणसूत्रों का युग्मन सिनेप्सिस कहलाता है। वह घटना जिसमें एक प्रकार की कोशा से DNA को पृथक कर अन्य प्रकार की कोशाओं में प्रवेश कराया जाता है तथा नये में पुराने के कुछ गुण आते हैं, स्थानान्तरण कहलाता है।