विधुत धरिता की परिभाषा लिखिए। एक समान्तर पट्ट संधारित्र को प्लेटो के बाच K परावैधुतांक का माध्यम भरा हुआ है।इसकी धारिता का व्यंजक ज्ञात कीजिए। आवश्यक चित्र बनाइए।### किसी समान्तर पट्टिका संधारित्र जिसकी पट्टिकाओं के बीच पृथकन d तथा पट्टिकाओ का क्षेत्रफल A है, की पट्टिकाओं के बीच परावैधुतांक 'K' और मोटाई 't' का कोई गुटका रखा गया है। इस संधारित्र की धारिता के लिए के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए।